गिरिडीह एसीबी की टीम ने ₹14000 रिश्वत लेते दो लोगों को किया गिरफ्तार

गिरिडीह : एसीबी टीम की गिरिडीह में बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट (ऐसी) विभाष चंद्रपाल व लिपिक विक्रम कुमार को एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार, शहर के भण्डारीडीह निवासी बिजली विभाग के संवेदक मो. साबिर से बकाया राशि के भुगतान के लिए मांगी जा रही थी रिश्वत, एसीबी की टीम ने 14 हजार रुपए रिश्वस्त लेते दोनों को किया गिरफ्तार.
