पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बदडीहा आइसोलेशन सेंटर परिसर में किया गया पौधारोपण

बरहमोरिया स्थित कोविड-19 अस्पताल सह आइसोलेशन सेंटर परिसर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण का कार्य किया गया।इस दौरान अलग-अलग किस्म के पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया। साथ ही आइसोलेशन में रह रहे लोगों से कहा गया कि पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए हर नागरिक को पौधरोपण करने की जरूरत है। ऐसे में अपने घरों के आसपास विशेष अवसरों को यादगार बनाने के लिए भी पौधरोपण का कार्य करें ताकि पर्यावरण को संरक्षित रखने में मदद मिल सके। मौके पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर जीतेंद्र कुमार के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।