अंतरराष्ट्रीय वुशु कुंगफू दिवस पर गिरिडीह वुशु संघ नें वुशु दिवस को मनाया

अंतरराष्ट्रीय वुशु कुंगफू दिवस पर गिरिडीह वुशु संघ नें वुशु दिवस को मनाया गया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन बी. एन. एस. डी ए वी पब्लिक स्कूल सिरसिया में किया गया।
इस कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यालय के उप-प्रचार और एवं वुशु संघ के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर अंतर्राष्ट्रीय वुशु कुमफु दिवस का प्रारंभ किया गया।इसके बाद गिरिडीह के वुशु खिलाड़ियों ने अपना व्यक्तिगत प्रदर्शन दिया।मौके पर गिरिडीह वूसु संघ के अध्यक्ष संदीप डगंईच नें कहा गया कि गिरिडीह में यह खेल अभी काफी नया है और जैसे ही लोक डाउन खत्म होती है तो यहां भी खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण की उचित व्यवस्था की जाएगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से गिरीडिह वुशु संघ के एक और संरक्षक के रूप में मुकेश जालान का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर अनिल मिश्रा ने किया । मौके पर गिरीडीह जिला सचिव आकाश स्वर्णकार,उपाध्यक्ष संतोष खत्री ,साधन पटनायक ,अमित स्वर्णकार ,सह-सचिव रोहित कुमार , शशिकांत विश्वकर्मा , कोषाध्यक्ष अनीता ओझा , एवं कार्यकारिणी सदस्य – राजेंद्र तेरवे,सुभाष तिवारी, ,ज्योति कुमार ,प्रतीक सिंह मौजूद रहे। यहां मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने किया।