50 शैय्या वाले कोविड -19 अस्पताल का गिरिडीह उपायुक्त ने किया निरीक्षण।

गिरिडीह जिला के गांव प्रखंड में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बनाया गया 50 शैया वाले कोविड-19 अस्पताल का गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया। इस बीच वे परिसर की साफ-सफाई मरीजों के इलाज लिए किए गए व्यवस्था आदि की भी जांच किए। इस दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में ज्यादातर संख्या में मिल रहे मरीजों को अब गिरिडीह मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं है, उन्हें अब नजदीकी में बनाए जा रहे हैं कोविड 19 अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा। गावां प्रखंड के मालडा स्थित पीएससी में 50 शैया वाला कोविड-19 अस्पताल बनकर तैयार है जहां आसपास के प्रखंड जैसे देवरी तीसरी धनवार आदि के मरीजों को भी यहां आईसोलेट किया जाएगा। उनके लिए 24 घंटे डॉक्टर की तैनाती की गई है जो अस्पताल में ही रह कर मरीजों की देखभाल करेंगे वा उनके इलाज करेंगे। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में ही सभी के खान पान की व्यवस्था की गई है।