मोतीलेदा में जमीन हड़पने का आरोप

मोतीलेदा की रहने वाली रुकमणी देवी और उनके पति झबन तुरी नें एक आवेदन प्रेषित कर जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। इनका कहना है कि इन्हें भूदान द्वारा हासिल भूमि पर गांव के ही भीम महतो, खेमिया देवी, बहादुर महतो, झारखंडी महतो,भोला महतो, रामप्रसाद महतो आदि बाजबरन गृह निर्माण का प्रयास कर रहे हैं। जबकि इस भूमि के सम्बंध में मुंसफ कोर्ट गिरीडीह में वाद संख्या 68/2012 लंबित है। आरोप है कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर विरोधिपक्ष एक साजिश के तहत इस भूमि पर निर्माण कार्य करना चाह रहे, ताकि लंबित वाद को प्रभावित किया जा सके। इस घटना की सूचना पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में दी गयी है। पीड़ित रुकमणी देवी मीडिया के माध्यम से प्रशासन से यह गुहार लगाना चाहती है कि उसके जमीन की रक्षा की जाए नहीं तो ये परिवार समेत समाहरणालय कार्यालय में धरने पर बैठेंगी।