कोलडीहा में पेयजल समस्या को लेकर जोरदार आंदोलन छेड़ा

नगर निगम क्षेत्र के 20 नम्बर कोलडीहा, नीचे मुहल्ला के लोगों ने पेयजल समस्या को लेकर जोरदार आंदोलन छेड़ा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की।इनका नारा था अन्न दिया है तो पानी दो, पानी नहीं तो फांसी दो।मौके पर वार्ड पार्षद कमल सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कइयों के पास पत्र भेजकर समस्या समाधान कराने की अपील की गई।इस आंदोलन में महिला – पुरुष व बच्चे हाथों में बाल्टी व डब्बा लेकर नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों का कहना था कि कई बार इस समस्या को लेकर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त व डीसी के पास आवेदन दिया गया लेकिन किसी ने इनकी समस्या के समाधान के लिए कोई पहल नहीं कि गई है। लोगों का कहना है कि उन्हें पानी की एक – एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. इधर वार्ड 23 के वार्ड पार्षद कमल सिंह ने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दे दी है. इस बाबत कमल सिंह का कहना है कि समस्या गंभीर है और इसका समाधान भी गंभीर प्रयास से ही हो पाएगा।