कांग्रेस प्रभारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां उड़ाते हुवे, मंत्री और अन्य नेताओं का स्वागत किया

कोविड-19 प्रोटोकॉल और सरकारी नियम कानून शायद आम लोगों पर ही लागू होता है यही वजह है कि गुरुवार को गिरिडीह पहुंचे कांग्रेस के मंत्री और वरिष्ठ नेताओं के आगमन पर सामाजिक दूरी के मानकों की धज्जियां उड़ाई गई। नया परिसदन भवन में पहुंचे झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंगार, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मानस सिन्हा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलने के लिए गिरिडीह के कांग्रेसियों का तांता लगा हुआ था। जिला अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में परिसदन भवन में जमे हुए थे। मौके पर लगभग सभी लोगों ने मास्क तो पहन रखा था लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल बिलकुल भी नहीं रखा जा रहा था। इस कोरोना काल में भारी भीड़ के बीच मंत्री और अन्य नेताओं का स्वागत किया गया वहीं उन्हें भीड़ के साथ ही विदा भी किया गया। कुल मिलाकर जब सरकार में बैठे लोग ही सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की अवहेलना करेंगे तो आम लोगों को कैसी सीख मिलेगी इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।