सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में श्रीराम महापर्व के अवसर पर अनुष्ठान आयोजित किया गया

बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को श्रीराम महापर्व के अवसर पर अनुष्ठान आयोजित किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने प्रभु श्रीराम एवं हनुमानजी की पूजा अर्चना की। इस दौरान इन्होंने कहा कि लगभग पाँच सौ वर्षों की प्रतीक्षा के पश्चात करोड़ों हिन्दू जनमानस की इच्छा पूरी हो रही है। हम सभी देश के सबसे बड़े सांस्कृतिक उत्सव के साक्षी बने। मौके पर उपस्थित आचार्य दीदी ने सस्वर राम वंदना हनुमान चालीसा एवं रामधुन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की सफलता में सतीश मिश्रा, अवधेश पाठक, राजेंद्र लाल बरनवाल, अनिता कुमारी आदि का सराहनीय योगदान रहा