सियाटांड़ पंचायत में कच्ची सड़क की हालत खराब, युवा शक्ति फाउंडेशन ने विधायक ने लगाई मदद की गुहार

गिरीडीह : जमुआ प्रखंड के सियाटांड़ पंचायत अंतर्गत बेको-बरमसिया मार्ग की हालत इन दिनों बेहद खराब है। बारिश ने स्तिथि को और भी बदतर बना के रख दिया है। दरअसल बारिश के बाद यहां की कच्ची सड़क कीचड़ भरे रास्ते में तब्दील हो जाती है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है।
इसी को लेकर युवा शक्ति फाउंडेशन के सदस्य जमुआ के विधायक केदार हाजरा से मिले उन्हें इस समस्या से अवगत कराया।विधायक केदार हाजरा ने इनकी समस्याओं को गौर से सुना और सकारात्मक आश्वासन दिया। विधायक से मुलाकात के दौरान फाउंडेशन के सदस्य पिंटू कुमार, शिव कुमार ,प्रवेश कुमार, दीपक देव ,रंजन ,नरेश आदि उपस्थित थे।