भूमि पूजन को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होनेवाले भूमि पूजन के दौरान जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति शहर व प्रखंड क्षेत्रो में की है।
इस क्रम में बड़ा चौक, तिरंगा चौक, कोल्डीहा पेट्रोल पंप, वीर कुंवर सिंह चौक, गांधी चौक, बरवाडीह, सेंट्रल पीठ, मुस्लिम बाजार, पदम चौक, बीसीसी रोड, कालीबाड़ी चौक, टॉवर चौक, नेताजी चौक, भंडारीडीह, अलकापुरी, बोडो, रज्जाक, बिशनपुर, बेंगाबाद चौक, डुमरी चौक, इसरी बाजार निमियाघाट, बगोदर चौक, सरिया चौक, लाल बाजार, धनवार, जमुआ चौक, देवरी चौक, तिसरी चौक, गांवा चौक, बड़ा चौक से कालीबाड़ी चौक, पदम चौक से वीर कुंवर सिंह, कालीबाड़ी से भंडारीडीह, भंडारीडीह से बोडो तक, बोडो से रज्जाक चौक तक, बड़ा चौक से बरवाडीह तक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
उपायुक्त की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र, गिरिडीह संबंधित सभी थाना प्रभारी उक्त स्थानों पर पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति आज पूर्वाहन 6 बजे तक रहेगी। इसके अलावा विधि व्यवस्था संधारण के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारी के पास सैट बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।