विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर जागरूकता कार्यक्रम, बच्चे को 6 माह तक सही अनुपात में स्तनपान कराना चाहिए

इनरव्हील क्लब की ओर से विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर शहर के राजपूत मोहल्ला में बुधवार को एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों ने गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आवश्यक जानकारियां दी। बताया गया कि कोविड-19 के खतरे के बीच कई तरह की सावधानियां बेहद जरूरी है। बताया गया कि मां के गोद में शिशु के लिए अमृत होता है । इसलिए बच्चे को 6 माह तक सही अनुपात में स्तनपान कराना चाहिए। मा के दूध में एंटीबॉडी तत्व प्रचुर मात्रा में होता है जो बच्चों को बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में सक्षम बनाता है। वही बच्चों के मानसिक विकास में भी मां का दूध सहायक होता है। इसलिए सभी महिलाओं के लिए अपने बच्चों को स्तनपान कराना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्षा सुधा सिन्हा, सचिव रेखा तर्वे, पूर्व अध्यक्षा रश्मि गुप्ता समेत अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहीं।