सरकार से इच्छा मृत्यु वरदान की मांग, पिछले 15 माह से अप्राप्त मानदेय के भुगतान नहीं

शहर के झंडा मैदान में मंगलवार को डीएलएड प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों की आपात बैठक संपन्न हुई। यहां बैठक की अध्यक्षता प्रवीण कुमार मिश्रा कर रहे थे। वही बैठक में मुख्य रूप से गीता राज, दीपक कुमार, सुजीत कुमार, राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, मनोज दिवाकर, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद हुलास आदि लोग मौजूद रहे। बताया गया कि पिछले 15 माह से अप्राप्त मानदेय के भुगतान को लेकर यह बैठक की गई है। बताया गया के मानदेय भुगतान के समर्थन में सरकार से इच्छा मृत्यु वरदान की मांग किया जाएगा। कहा गया कि अगर सरकार हम सभी एनसी प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित शिक्षकों के मांगो पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो हम सभी 15 अगस्त को रांची में अपनी मांगों के समर्थन में इच्छा मृत्यु वरदान के तहत अपनी जीवन लीला समाप्त करने के प्रयास में लगेंगे।