कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी मंगलवार को सांकेतिक हड़ताल पर

सदर अस्पताल में कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी मंगलवार को सांकेतिक हड़ताल पर रहे और अगर इनकी मांगे आज नहीं मान ली गई तो कल से यह पूरी तरह से हड़ताल पर चले जाएंगे। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के इस दौर में लैब टेक्नीशियन ,ASM, GSM, फार्मासिस्ट, एक्स रे टेक्नीशियन, नेत्र सहायक, आयुष चिकित्सक समेत अन्य अनुबंध कर्मी इन दिनों जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। आरोप है कि सरकार या चिकित्सा विभाग इन के हित में कोई सार्थक पहल नहीं कर रही है। अनुबंध कर्मियों ने पूर्व के शासनकाल में अपने समायोजन और स्थायीकरण की मांग रखी थी जिस पर कोई पहल नहीं हुई है। अब सरकार बदल चुकी है और इससे उम्मीद की जा रही थी लेकिन इस सरकार ने भी अब तक इनके लिए कुछ नहीं किया है। इसी वजह से ये फिलहाल सांकेतिक हड़ताल पर हैं और इनकी मांगों पर अगर ध्यान नहीं दिया जाता है तो ये पूरी तरह से हड़ताल पर चले जाएंगे।