लड़के ने फांसी लगाकर अपनी इहलिला समाप्त कर ली

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतरोडीह निवासी रीतलाल दास के 35 वर्षीय पुत्र महादेव दास ने फांसी लगा कर अपनी इहलिला समाप्त कर ली। मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल गिरिडीह में करवाया गया। बताया गया कि महादेव कोयला लदे साइकिल धकेलने का काम करता था। सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की दोपहर घर आने के बाद महादेव ने अपनी बीवी से खाना मांगा। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई। जिसके बाद पत्नी खाना देकर कहीं चली गई। इसी बीच महादेव दास ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। महादेव अपने पीछे अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़ गए हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस संबंधित स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में पोसटमार्टम के बाद महादेव दस का शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।