बालकृष्ण के जन्मदिन पर औषधीय पौधों का वितरण व पौधा रोपण किया गया

पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर गिरिडीह पतंजलि परिवार की ओर से जगह जगह अलग अलग कार्यक्रम कर औषधीय पौधों का वितरण व पौधा रोपण किया गया।इस क्रम में पतंजलि की महिलाओं ने औषधीय पौधों का रोपण ,व वितरण किया,
जिसमे मुख्य रूप से गिलोय,तुलसी,नीम, ऐलोवेरा, कालमेघ, सिजु, सदाबहार,उड़हुल, करी पत्ता, पथरचट्टा इत्यादि औषधीय पौधों शामिल थे।इसे आरके महिला कॉलेज, सांइस ब्लॉक, बीटी फील्ड आदि स्थानों पर लगया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सोशल मीडिया प्रभारी सह योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति कर रहीं थी। कार्यक्रम में सुपर्णा मुखर्जी, प्रियंका शक्ति, जया सिन्हा, लक्ष्मी छाया, मधु सिंग, सपना रॉय, माला दास, सीमा लाल आदि की सराहनीय भूमिका रही।
इधर रणधीर गुप्ता द्वारा सिहो डिह में पौधा रोपण किया गया।
साथ ही कॉग्रेस घास की सफाई अभियान के तहत इसे हटाने का कार्य भी किया गया।बताया गया कि इस घास से स्थमा, और स्किन सम्बंधित कई बीमारियां होती है। साथ ही जमीन का उर्वरा सक्ति को भी समाप्त कर देता है।
इधर स्वदेशी केंद्र सिरसिया में गिलोय के काढ़े का भी वितरित किया गया।यह कार्यक्रम भारत स्वभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंग की अगुवाई में किया गया। इसमे पतंजलि प्रभारी परमेंद्र कुमार, युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता, सुरेश खत्री आदि की भूमिका सराहनीय बनी हुई थी।