मवेशी मारने की बात को लेकर दबंगों ने दलित परिवार के सदस्यों के साथ कि मारपीट

दो दलित युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा. मुखिया के सामने थूक चटवाया. शिकायत करने पर घर जला देने की दी धमकी. दलित युवकों पर लगाया गया 60 हजार जुर्माना
गिरिडीह सदर प्रखंड मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सेनादोनी पंचायत अंतर्गत घघरडीहा गांव के डंडोडीह टोला में दो दलित युवकों को गांव के कुछ दबंगो के द्वारा स्थानीय मुखिया के सामने सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों के सामने पहले तो पेड़ से बांधकर पीटा गया फिर सब के सामने थूक चटवाया गया. इतना ही नहीं दबंगो व स्थानीय मुखिया के द्वारा इसकी शिकायत पुलिस के पास करने पर घर जला देने की धमकी दी गयी है. बताया कि मुखिया के द्वारा हमलोगों से जबरन 60 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया.
बताया जाता है कि गांव के दो दलित युवको पर कुछ दबंगो के द्वारा एक मवेशी को मारने का आरोप लगाया गया जिसमें दोनों युवकों को आरोपी बनाकर उसकी जमकर पिटाई की गई है. इतना ही नहीं दबंगो के द्वारा समाज के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट व गाली – गलौज की गई है. इस बाबत दलित युवक परमानंद ने बताया कि उनलोगों पर झूठा आरोप लगाकर पहले तो पेड़ में बांधकर पिटा गया फिर थूक चटवाया गया.