राहुल सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर राज्य में लॉकडाउन की अवधि को विस्तारित किया गया है। लॉकडाउन के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण एवं लॉकडाउन का अक्षरशः अनुपालन कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को उपायुक्त राहुल सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। गिरिडीह के मुख्यालय के शहीद सीताराम पार्क होते हुए बड़ा चौक से गांधी चौक, रेलवे स्टेशन, मौलाना आजाद चौक, गद्दी मोहल्ला, बस स्टैंड होते हुए अम्बेडकर चौक से भंडारीडीह से पचंबा थाना तक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए फ़्लैग मार्च किया गया। इस दौरान लोगों को आगाह किया गया कि कोई भी नागरिक अनावश्यक घर से बाहर न निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग अवश्य करें। आम नागरिकों से लॉक डाउन का अनुपालन कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सावधानी व सतर्कता के साथ साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं मास्क का उपयोग अवश्य रूप से करें तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करें। ताकि इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकें। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूक भी किया गया। तथा कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु कई आवश्यक जानकारी दी गई। बताया गया कि
लॉकडाउन के दौरान वैसी गतिविधियां जिनके संचालन की अनुमति पूर्व में दी गई है, वो पूर्ववत संचालित रहेंगे।
इस अभियान में पुलिस अधीक्षक अमित रेणु,सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित,आई.ए.एस प्रशिक्षु शयद रियाज अहमद, प्रशिक्षु आईपीएस कुमार गौरव,डीएसपी विनोद रवानी,समेत कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे।