जंगलों में ग्रामीणों व वन कर्मियों के द्वारा सैकड़ों पेड़ों की कटाई

गावां वन प्रक्षेत्र अन्तर्गत बादिडिह के जंगलों में वन कर्मियों व कुछ स्थानीय ग्रामीणों के मिलीभगत से जंगल के सैकड़ों पेड़ों को काट कर जंगलों को उजाड़ा जा रहा है। इस बात की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों व उप मुखिया ने कई बार विभाग के पदाधिकारियों से भी किया मगर अब तक कोई वन कर्मी वृक्षों की कटाई रोकने नहीं पहुंचे।
इस बाबत बादिडिह पंचायत के उप मुखिया अशोक यादव ने बताया कि फॉरेस्ट विभाग को इसकी सूचना कई बार दिया गया है लेकिन विभाग से कोई भी वणरक्षी देखने तक नहीं आए । जब कहीं ढिबरा का गाड़ी पकड़ना हो या ढोभा निर्माण जो निजी जमीन पर होता है उसे रोकने और मुकदमा करने के लिए फॉरेस्ट विभाग टीम बना कर छापेमारी करने जाती है। किन्तु अगर कही पैसे दिया जाता है और जंगलों को उजाड़ा जाता है तो वहां पर कुछ करवाई नहीं करते है