Giridih- पपरवाटांड में पप्पू सिंह के साथ मारपीट

मुफसिल थाना छेत्र के पपरवातार में बीते 27 जुलाई की रात को पप्पू सिंह के साथ कुछ लोगो मे मारपीट की थी । घटना में पप्पू सिंह के सिर पर गहरी चोट आई थी और वो घायल हो गए थे। उपचार के बाद गुरुवार को पप्पू सिंह ने मुफस्सिल पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस बाबत इन्होंने बताया कि कुछ आपसी बहस के चलते उनके पड़ोस में रहने वाले उत्तम पाल एवम पंचानंद प्रसाद ने लोहे का रॉड निकाला और उनपर प्रहार किया जिससे कि वो घायल हो गए।
उसके बाद उनकी बेटी और बेटे उन्हें मुफसिल थाना लेकर गए और घटना की सूचना थाने में दी।
बाद में ने अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार किया गया। फिलहाल ये दोषियों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।