खुद को आग के हवाले कर, हुई मौत
बिरनी थाना के जरीडीह निवासी राजीव सिंह के पुत्र पप्पू सिंह ने खुद को आग के हवाले कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि पप्पू सिंह दिल्ली में मजदूरी का काम करता था।वह रात में घर आया था और शराब पी कर अपनी पत्नी से पहले झगड़ा किया।बाद में उसने खुद ही आग लगा ली।जिससे झुलसकर उसकी मौत हो गई।बताया गया कि झगड़ा होने के बाद पत्नी नें खाना निकाल कर दिया और अपने कमरे में सोने चली गई।इसी बीच वह अपने ऊपर मिट्टी का तेल दालकर खुद को जला लिया।हालांकि आनन फानन में सभी उसे उठाकर नजदीकी हॉस्पिटल लेकर गए। लेकिन वहां चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। यहां पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।