स्थानीय लोगों द्वारा ठेकेदारों पर घटिया नाली बनाने का आरोप

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 राजदूत शोरूम के पीछे 28 नंबर मुहल्लें में हो रहे नाली निर्माण कार्य में ठेकेदारों द्वारा घटिया निर्माण का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है। बताया जाता है कि 2019 -20 के तहत लगभग चौदह सौ फिट नाली निर्माण होना था, जिसे लगभग 20 लाख की लागत से नाली निर्माण किया जा रहा है। इस नाली निर्माण में नाली के ऊपर पूरा स्लैब करना था, लेकिन ठेकेदार मंगल सिंह ने बिना स्लेबिंग किए नाली निर्माण का कार्य पूरा करने का दावा कर रहा और नगर निगम के इंजीनियर के मिली भगत से इस नाली निर्माण योजना का सारे पैसे की निकासी भी कर ली गई है। अब इस खुले नाली में स्लैब नहीं लगने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, स्थानियो लोगों ने बताया कि नाली का पानी रोड पर बहते हुए घर में घुसने लगा है। इसे लेकर स्थनियो लोगों ने कई बार नगर निगम में आवेदन देकर ठेकेदार के खिलाफ शिकायत भी की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों नें जिला प्रशासन से मांग करते हुवे कहा है कि इस नाली निर्माण की जांच कर ठेकेदारों और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें और तुरंत इस नाली के ऊपर स्लैब लगवाने का काम करें। अन्यथा बाध्य होकर स्थानीय लोगों के द्वारा नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।