फिर सामने आयी गाय चोरी होने की शिकायत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांडिडीह निवासी दिलीप कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर घर के गुहाल से गाय चोरी होने की शिकायत की है। इस बाबत दिलीप का कहना है कि, बुधवार सुबह जब वे गुहाल में गए तो देखा कि, एक गाय लापता है। कुछ देर के बाद एहसास हो गया कि गाय को चुरा लिया गया है। इन्होंने डांडीडीह के मोहम्मद रिंकू पर गाय चुराने का शक जाहिर किया। इस बाबत इस का कहना इनका कहना है कि 15 दिन पहले रिंकू ने इन्हें धमकी दी थी कि वह उनका गाय चुरा कर ले जाएगा और कोई रोक-टोक करेगा उसे जान से मार दिया जाएगा। दिलीप सिंह ने कहा मोहम्मद रिंकू ने ही संभवत उनकी गाय को चुरा लिया।