जल्द ही शहर में एक भव्य माहुरी अतिथि भवन का होगा निर्माण

माहुरी समाज की कुलदेवी मां मथुरासिनी के सम्मान में जल्द ही शहर में एक भव्य माहुरी अतिथि भवन का निर्माण होगा। बुधवार को सर्कस मैदान के समीप भवन का भूमि पूजन विधिवत रूप से किया गया। मां मथुरासिनी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में बनने वाले इस भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में अशोक राम बरबिघईया, बलदेव राम गुप्ता, संजय कुमार भदानी, सोनल कुमार कंधवे, आशीष तर्वे,अनिल राम, मनीष विनायक, अरुण माथुर, सूमित कुमार, प्रदीप तर्वे, अभय भदानी, संजय कधवे, सिद्धार्थ कुमार आदि लोग मौजूद रहे। यहां विधिवत रूप से पूजा पाठ के बाद भवन की आधारशिला रखी गई। बताया गया कि जल्द ही एक भव्य अतिथि भवन का निर्माण समाज के सहयोग से कराया जाएगा। ताकि समाज के लोगों को इस भवन का लाभ मिल सके।