बुजुर्गों को नहीं बल्कि जवानों को मिल रही है वृद्धा पेंशन

नवडीहा क्षेत्र के चिलगा पंचायत स्थित चिरुडीह गांव में बुजुर्गों को नहीं बल्कि जवानों को मिल रही है वृद्धा पेंशन। इस बाबत बुजुर्गों का कहना है कि, जो 30 वर्षीय या 40 वर्षीय हैं उनका वृद्धा पेंशन बन चुका है।वहीं बुरे लोग अपना पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।इस मामले को लेकर 90 वर्षीय बुजुर्ग कट्टी सिंह का कहना है की ये लोग कई बार मुखिया को लिखित आवेदन देकर उसे सूचित कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही या सुनवाई नहीं हुई है। जिससे ये लोग काफी परेशान हैं।इनका कहना है कि प्रशासन को इस और ध्यान देने की दरकार है ताकि जरूरतमंदों को उनका हक मिल सके।