मारवाड़ी युवा मंच की ओर से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को फेस शिल्ड उपलब्ध कराया गया

मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की ओर से मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को करीबन 50 पीस फेस शिल्ड उपलब्ध कराया गया। बताया गया कि इस महामारी के दौर में भी ट्राफिक पुलिस दिन रात सड़कों पर खड़े हैं ऐसे में उन्हें सुरक्षा की ज्यादा दरकार है। इसी बात को ध्यान में रखकर इनके बीच सुरक्षा उपकरण बांटे जा रहे हैं। इधर ट्रैफिक इंचार्ज रतन सिंह ने इसके लिए प्रेरणा शाखा के तमाम पदाधिकारियों और सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया