शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट का बैठक
समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को परिषद शासी परिसर की बैठक शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बगोदर विधायक विनोद सिंह, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो, जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह,प्रखंड प्रमुख पूनम देवी सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव आदि मौजूद रहे इधर बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेनू, डीडीसी मोहन दास, प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद, डीईओ पुष्पा कुजूर, खनन पदाधिकारी सतीश नायक समेत अन्य कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कुल 7 एजेंडो पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जेएसएलपीएस को कोविड 19 से बचाव के लिए ₹10 लाख रुपए अग्रिम राशि स्वीकृत पर चर्चा हुई। वहीं मुख्यमंत्री किचन दीदी संचालक,बालिका छात्रावास मरम्मत एवं जीर्णोद्धार जिला खनिज फाउंडेशन के वार्षिक कार्य योजना की स्वीकृति के अलावे फाउंडेशन के वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 19-20 तक आय व्यय के अंकेंक्षण की संपुष्टि एवम अकेक्षक के फीस के भुगतान की स्वीकृति आदि पर चर्चा की गई। मौके पर कोविड-19 को लेकर भी विभिन्न बिंदुओं पर यहां बातचीत हुई और कई अहम फैसले लिए गए।