चोरी किये गए दो बैल मंगलवार को कालीबाड़ी – मकतपुर रोड से हुआ बरामद

पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवन धारा हॉस्पिटल मोड़ के पास एक किसान के चोरी कर लिए गए 2 बैल मंगलवार को कालीबाड़ी- मकतपुर रोड से बरामद कर लिया गए। इस संबंध में भाकपा माले नेता राजेश कुमार यादव तथा राजेश सिन्हा ने बताया कि करीब 1 लाख की कीमत के चोरी गए उक्त बैल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बुढ़ियाढाको गांव निवासी प्रकाश यादव के थे जो खेती-किसानी के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में बैलगाड़ी से घूम-घूम कर बांस बेचने का भी काम करते हैं। अपनी सुविधानुसार बांस बेचने वाले ऐसे किसान ट्रैफिक की वजह से रात्रि में ही शहर में प्रवेश कर कहीं आराम करते हैं और फिर अहले सुबह बांस बेचकर शहर से निकल जाते हैं। बताया कि, बीती रात प्रकाश यादव ने बांस लदी अपनी बैलगाड़ी गिरिडीह-पचंबा रोड स्थित जीवन धारा हॉस्पिटल मोड़ के पास खड़ा कर बैलों को खोल बैलगाड़ी से बांध दिया और खुद भी वहीं आराम करने लगा। इसी बीच उसे कुछ देर के लिए झपकी आ गई लेकिन करीब 1 बजे जब उसकी नींद खुली तो देखा उसके दोनों बैल गायब थे। घटना से परेशान प्रकाश यादव सुबह होने तक बैलों की खोज में इधर-उधर भटकते रहा, जब नहीं मिला तो सुबह उसने इसकी सूचना माले नेता राजेश कु. यादव को दी। श्री यादव ने तुरंत इस जानकारी को पचम्बा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह को देते हुए बैलों के खोजबीन करने का आग्रह किया और स्वयं भी राजेश सिन्हा समेत अपने साथियों बाली यादव, सुधाकर यादव, शंकर यादव, बासुदेव यादव आदि के साथ पुलिस प्रशासन से सहयोग बनाते हुए बैलों की खोज में जुट गए। खोजबीन के क्रम में बीच चोरी गए बैलों के नाल लगे खुरों की पहचान भी प्रकाश यादव के द्वारा कुछ जगहों पर की गई। आखिरकार त्वरित कार्रवाई के तहत पुलिस प्रशासन तथा खोज में लगे लोगों के सामूहिक प्रयास से मवेशी चोरों पर दबाव बढ़ा और सम्भवतः उनके द्वारा बैलों को सड़क पर आजाद छोड़ दिया गया। दोनों ही बैल कालीबाड़ी मकतपुर रोड में प्रदीप इलेक्ट्रिक के पास सुबह बरामद कर लिए गए। चोरी गए बैलों के मिल जाने से उसके मालिक समेत सभी ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वहीं भाकपा माले नेताओं ने इसके लिए पचंबा तथा गिरिडीह नगर पुलिस को धन्यवाद दिया। मौके पर अन्य लोगों के अलावा बाली यादव, सुधाकर यादव, शंकर यादव, बासदेव यादव, प्रकाश यादव, मूरत महतो, किशोर यादव, सहदेव यादव आदि मौजूद थे।