सड़क की जर्जर हालत लोगो को उठानी पड़ रही है परेशानी

मुफ्फसिल क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर से फुलची जाने वाली सड़क काफी जर्जर है जिससे आवागमन में लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बरसात के मौसम में इन गड्ढेदार सड़कों में जलजमाव हो गया है जिससे इस रास्ते से गुजरना राहगीरों के लिए दूभर है। इस बाबत ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते से भारी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है और हर दिन लोग परेशानियों से दो-चार होकर इस रास्ते से गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि अगर कोई मरीज को एंबुलेंस में ले जाना चाहे तो भी परेशानी मुंह बाए खड़ी रहती है क्योंकि कोई एंबुलेंस चालक इस गांव तक आना नहीं चाहता है। इस बरसात में सड़क की हालत और भी खराब हो गई है। ग्रामीणों ने इस सड़क को दुरुस्त करवाने की मांग की है।