प्लास्टिक मुक्त अभियान को दौरान सुनील बर्नवाल के दुकान में छापामारी

सदर एसडीओ प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार नगर निगम की टीम नें शनिवार को प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर शहर के गद्दी मुहल्ला स्थित सुनील बर्नवाल के दुकान में छापामारी की और 5 क्विंटल प्लास्टिक जप्त किया। छापामारी के दौरान अगल बगल के अन्य दुकानदारों के साथ नगर निगम के कर्मी के साथ बहस भी हुई, वही मौके पर नगर थाना की टीम पहुंचकर मामले को शांत करवाया।इस दौरान दुकानदार सुनील बर्नवाल पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए सख्त हिदायत दी गई और बॉन्ड पेपर में लिखित शपथनामे के बाद उन्हें छोड़ा गया।इस अभियान के दौरान अन्य दुकानदारों पर को भी सख्त हिदायत दी गई। मौके पर नगर निगम के टाउन अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सिटी मैनेजर बेनशन रिचर्ड ,विशाल सुमन ,नप कर्मचारी सहायक राजेश अग्रवाल ,आकाश सिंह, बलबीर कुमार व नगर थाना की टीम के जवान उपस्थित थे।