शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत

नवडीहा क्षेत्र के कुरहो बिन्दो पंचायत के झलगडीहा टोला निवासी बिलू पंडित के 40 वर्षीय पुत्र मोहन पंडित की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हो गई। जानकारी अनुसार मोहन पंडित प्रती दिन शराब के नशे मे डुबा रहता था और शराब नही मिलने पर पत्नी के साथ आए दिन झगड़ा करता रहता था। इस बाबत मोहन पंडित की पत्नी ने बताया की शराब ज्यादा पिने की वजह से इनकी मौत हुई है। इधर घटना की सूचना नवडीहा ओ पी पुलिस को दी गई। प्रसासन के आने के बाद ग्रामीणो द्वारा लिखित आग्रह पर शव को अंतिम संस्कार का आदेश दे दिया गया। हालांकि कुछ उपस्थित ग्रामिणों का मनना था कि मोहन पंडित की मौत सिर्फ शराब पिने से नही बल्कि जहरीली पदार्थ के सेवन से हुई है। मोहन पंडित अपने पीछे एक असहाय पत्नी के सिवा तिन बेटी और एक बेटे को छोड गया है। मोहन पंडित ही घर का इकलौता कमाओ सदस्य था। उसके यूं चले जाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है