सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत

जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा में सड़क हादसे में अयोध्या पंडित नामक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि वह अपने खेत में काम करने के लिए जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने इन्हें ठोकर मार दी।जिससे ये बुरी तरह से घायल हो गए।घटना के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया गया की घटना को अंजाम देने वाले वाहन को स्थानीय लोगों ने कब्जे में लेकर उसे थाने के सुपुर्द कर दिया।