विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से पवित्र जल और मिट्टी का संग्रह किया गया

विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की ओर से शुक्रवार को बराकर नदी के किनारे से पवित्र जल और मिट्टी का संग्रह किया गया और उसे अयोध्या भेजने की तैयारी करवाई गई। बताया गया कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम में पूरे भारत के तीर्थ स्थालों एवं पवित्र नदियों से जल व मिट्टी को अयोध्या में भूमि पूजन के लिए भेजा जाना है। इसी के निमित आज बड़ाकर नदी के तट पर अवस्थित भूतनाथ मंदिर से मिट्टी और बराकर नदी से संग्रह किया गया। इसके बाद दुखहरण नाथ मंदिर की पवित्र मिट्टी उसरी नदी का जल और पाचंबा के नर्मदा धाम की मिट्टी को लेकर संकल्प किया गया और उसे अयोध्या भेजने की व्यवस्था की गई। मौके पर जिला सेवा प्रमुख शिवशक्ति साहा ने कहा कि भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम हमारे आदर्श हैं। जिन्होंने समाज को स्वाभिमान से जीने की कला सिखाई है। आज राम जन्मभूमि में रामलला के मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन में वर्तमान प्रधानमंत्री की गरिमामई उपस्थिति में पूजन संपन्न होने वाला है। 5 अगस्त 2020 के हिंदू समाज इस गौरवशाली क्षणों का साक्षी होगी। इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए हिंदू धर्म जागरण मंच के नगर प्रमुख सोनू गुप्ता, रितेश पांडेय, सुरेश रजक, राजेश राम, मिथुन चंद्रवंशी, रविंद्र स्वर्णकार, अमित कुमार, रितेश कुमार, सीताराम , पंकज कंधेवे, प्रवीण अग्रवाल, उदय कुमार, राहुल कुमार, शुभम झा, कन्हैया कुमार इत्यादि मौजूद थे।
