पुलिस लाइन स्थित गिरिडीह एसपी के दफ्तर में कोरोना वायरस के एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं

पुलिस लाइन स्थित गिरिडीह एसपी के दफ्तर में कोरोना वायरस के एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। एसपी के निर्देश पर यहां आने जाने वालों की थरमन स्कैनिंग की जा रही है। वहीं मास्क और सैनिटाइजर को कैंसिल कर दिया गया है। वही फरियादियों के लिए भी एसपी ऑफिस के बाहर एक बॉक्स लगाया गया है जिसमें सभी लोग अपना अपना आवेदन जमा कर रहे हैं। पुलिस लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है। इस क्रम में कमांड पदाधिकारी और कर्मी एक दूसरे से सामाजिक दूरी बना कर खड़े हो रहे हैं और अपना कामकाज निपटा रहे हैं।
