पिकअप वैन ने टक्कर मार, वाहन चालक वैन को लेकर फरार

बक्सीडीह रोड में गुरुवार को हुवे एक सड़क हादसे में मकसूद अंसारी नामक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को तुरंत ही सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना में मकसूद के हाथ और सर में चोटें आई है। बताया गया कि भंडारीडीह चैताडीह निवासी खलील अंसारी का पुत्र मकसूद अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर बाल कटिंग कराने के लिए निकला था।तभी पीछे से एक पिकअप वैन ने इन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह दूर जा गिरा और इस बीच वाहन चालक वैन को लेकर फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल लाया। बताया गया कि घटना के दौरान मकसूद का मोबाइल भी गिर गया जिसका आता पता नहीं लग पाया