महिला ने तीन युवकों पर छेड़खानी करने व मोबाइल छिनने की प्राथमिकी दर्ज

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेंट्रल पीट की रहने वाली एक महिला ने तीन युवकों पर छेड़खानी करने व मोबाइल छिनने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें पतरोडीह गांव के रहने वाले तसलीम उर्फ बबलू, नवाब मियां व ताज मियां शामिल हैं। थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जिम्मेवारी अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी को सौंपी है। प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि वह अपने घर का गेट बंद कर रही थी। उक्त लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़खानी की तथा मोबाइल भी छिन कर भाग गए। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस पदाधिकारी मामले के अनुसंधान में जुटी है।
