गिरिडीह नगर निगम के उप मेयर प्रकाश सेठ के द्वारा सफाई कर्मियों को 400 सुरक्षा किट का वितरण

गिरिडीह नगर निगम की ओर से एस .डी .आर .एफ के अंतर्गत मंगलवार को उप मेयर प्रकाश सेठ के द्वारा सफाई कर्मियों को 400 सुरक्षा किट का वितरण किया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए कर्मियों के बीच सेफ्टी शू, गम बूट्स, चश्मा, रिफ्लेक्टिव जैकेट, हैंड ग्लपस आदि का वितरण किया गया। मौके पर सिटी मैनेजर रजनीश लाल, स्वछता निरीक्षक अजीत राय, गौरी शंकर यादव आदि कर्मचारी गन उपस्थित थे। वहीं इस दौरान तमाम सफाई कर्मी भी मौजूद रहे।
उप मेयर प्रकाश सेठ के द्वारा सफाई कर्मियों को 400 सुरक्षा किट का वितरण