जमुआ थाना क्षेत्र के बेरहाबाद के 40 वर्षीय युवक की वज्रपात से मौत

जमुआ थाना क्षेत्र के बेरहाबाद के 40 वर्षीय युवक की वज्रपात से मौत हो गई।बताया गया कि त्रिभुवन दास अपनी मां व पत्नी के साथ खेत में काम करने गए थे।खेत जोतने के बाद अचानक 12 बजे दिन खेत के पास आसमानी कहर टूटा जिसकी जद में आकर त्रिभुवन की मौके पर ही मौत हो गई।हालांकि,परिजनों के हो हलला मचाने पर आस पास के लोग जुटे और 108 एम्बुलेंस से त्रिभुवन को सदर लाया गया।लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो उठा।मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुचकर पंचनामा दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
