जमुआ थाना क्षेत्र के भिखोडीह में आपसी विवाद को लेकर मारपीट

जमुआ थाना क्षेत्र के भिखोडीह में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई जिसमें खयाली हाजरा,चमन हाजरा, सुभाष हाजरा और नारायण हाजरा घायल हो गए। चारों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। बताया गया कि हल जोतने के लिए एक ट्रैक्टर किराए पर लिया गया था। जिसका एडवांस 400 पहले दे दिया गया था। खेत जोतने को लेकर ट्रैक्टर संचालक कई दिन से टालमटोल कर रहा था। जिससे जुताई के काम में बाधा आ रही थी। इसी बात को लेकर ट्रैक्टर संचालक और इन लोगों के बीच बकझक हुई। आरोप है कि ट्रैक्टर का संचालक को दिया गया एडवांस पैसे की जब मांग की गई तो तो ट्रैक्टर संचालक और उसके समर्थकों ने गलौज की और जातिसूचक गाली देते हुवे इनसभी के साथ मारपीट की। बताया गया कि ट्रैक्टर मालिक टहल महतो,उसका पुत्र मनोज यादव ,राजेश यादव, दीपक सिंह, प्रकाश यादव, राजू सिंह, सोनू यादव,राजेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, गुलशन सिंह व अन्य लोगों नें मिलकर हाजरा परिवार पर हमला कर सभी को घायल कर दिया और इस क्रम में घर में तोड़ फोड़ भी की।