गिरिडीह- विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन,उपायुक्त समेत कई खासोआम ने किया अपने कीमती लहू का दान।।

14 जून पूरे विश्व में विश्व रक्तदान दिवस के रुप में मनाया जाता है।
इस उपलक्ष्य में सदर अस्पताल गिरीडीह स्थित ब्लड बैंक में रविवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस शिविर में गिरिडीह डीसी राहुल सिन्हा, वार्ड पार्षद सुमित कुमार समेत अन्य कई खासोंआम ने अपने कीमती लहू का दान किया।
इस बाबत उपायुक्त राहुल सिन्हा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई और नहीं है। लोगों को इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कहा कि हर स्वस्थ इंसान को हर तीन महीने में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इसलिए जब भी मौका मिले ऐसे शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।
मौके पर मौजूद सादर विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि मानवता के कल्याण के लिए रक्तदान सबसे बड़ा कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन से जानकारी मिली कि थैलीसीमिया के मरीजों को खून की जरूरत पड़ती है उसकी पूर्ति इन शिविरों के जरिए ही होती है। इसलिए साल के 365 दिनों को रक्तदान दिवस के रूप में मनाना चाहिए।।
