गिरिडीह-नगर आयुक्त के फरमान से नाराज हैं वार्ड पार्षद।।

नगर निगम के कई वार्ड पार्षद नगर आयुक्त के फरमान से नाराज हैं।कुछ वार्ड पार्षदों का कहना है कि एक तो पहले से ही वार्डों में साफ-सफाई प्रभावित हो रही थी। ऊपर से एक एक सफाई कर्मियों को अगर वापस ले लिया जाएगा तो सफाई व्यवस्था वार्डों में चरमरा जाएगी। बताया गया कि पहले एक सफाई कर्मी ठेले को खींचता था। वह दूसरा सफाई कर्मी साफ-सफाई कर कचरे को ठेले में डालता था। अब एक सफाईकर्मी रहने से निश्चित रूप से वार्डों में साफ-सफाई ठीक ढंग से नहीं हो पाएगा।।
