गिरिडीह-शहरी क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़क किनारे लगे तमाम फुटपाथ दुकानदारों को खदेड़ा ।।

नगर निगम और टाउन थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से सोमवार को शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे लगे तमाम फुटपाथ दुकानदारों को खदेड़ा गया वहीं बेतरकीब ढंग से लगे वाहनों को भी हटाया गया।बताया गया कि नगर निगम की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि सबके संकीर्ण ना हो और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे लेकिन फुटपाथी दुकानदार मना करने के बावजूद भी दुकान लगा दे रहे हैं। ऐसे में बाध्य होकर निगम की ओर से अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कई वाहन चालकों से चालान काटकर फाइन भी वसूला गया।
यह अभियान सिटी मिशन मैनेजर राजन सिंह के नेतृत्व में संचालित किया गया जिसमें नगर पुलिस भी शामिल रही।


