गिरिडीह-जिले के 7 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक, मरीजों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया प्रोत्साहित।।

जिले के 7 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गये हैं। इनमें जमुआ प्रखंड के 3, बिरनी प्रखंड के 2 और डुमरी प्रखंड तथा गांडेय प्रखंड के एक-एक लोग शामिल हैं। सभी की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. सोमवार को सभी स्वस्थ मरीजों को बदडीहा स्थित ए.एन.एम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड से जिला प्रशासन द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट एवं पुष्पवर्षा के बीच विदा किया गया। इसके साथ उपायुक्त के द्वारा सभी स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित मरीजों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिले में कार्यरत सभी चिकित्सा कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सहिया, सहायिका तथा जिला प्रशासन की टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस दौरान सिविल सर्जन समेत अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।
