गिरिडीह-पुजारी पुत्र की संदेहास्पद मौत, फंदे से लटका मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी।।

पुजारी पुत्र की संदेहास्पद मौत से गिरिडीह शहरी क्षेत्र में सनसनी फैल गई।असल में पचम्बा थाना क्षेत्र के बनखंजों पहाड़ के समीप के बंद घर में युवक का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया है, युवक शहर के कचहरी रोड स्थित महावीर मंदिर मंदिर के पुजारी सुरेंद्र पाठक का 30 वर्षीय पुत्र नीरज पाठक था।घटना को लेकर बताया गया कि नीरज के घर के कमरे का दरवाजा कल से नहीं खुलने पर स्थानीय लोगों ने आवाज लगाई. मगर कोई जवाब नहीं मिलने पर लोगों ने युवक के पिता और पचम्बा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर डीएसपी 2 संतोष कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद, थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और फिर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. जिसके बाद युवक का शव फंदे से झूलता हुआ मिला. पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
इस बाबत मृतक के पिता ने घटना को लेकर हत्या की आशंका जाहिर की है। वहीं स्थानीय मुखिया ने पुलिस प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है।। इधर इस बाबत डीएसपी टू संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि घटना के तमाम बिंदुओं की जांच की जा रही है।जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा
