गिरिडीह-देर रात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप।।

गिरिडीह के डुमरी प्रखंड के कोरियाडीह में रविवार की देर रात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के पश्चात सोमवार को व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बदडीहा में शिफ्ट किया गया है। कोरोना से संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी और ट्रेसिंग प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। इसके अलावा किसी के भी आने जाने पर संपूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही से जुड़ने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से बंद करते हुए प्रत्येक मार्ग पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है।
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा उक्त गांव का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया। इसके अलावा एहतियात के तौर पर संक्रमित गांव के चारों तरफ बैरिकेडिंग किया जा रहा है ताकि गांव के अंदर रह रहे बाकी लोग स्ट्रिक्ट क्वॉरेंटाइन में रहे। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे गांव को सील कर दिया गया है। तथा संक्रमित गांव के नजदीकी गांव रामनगर को बफर जोन के रूप में चिन्हित किया गया है।
