गिरिडीह-दबंगों द्वारा जमीन हड़पने और मनमानी करने का मामला आया सामने,भुक्तभोगी ने प्रेस वार्ता कार प्रशासन से लगाई गुहार।।

बगोदर थाना क्षेत्र के जर्मुने गांव से दबंगों द्वारा जमीन हड़पने और मनमानी करने का मामला सामने आया है। इस बाबत भुक्तभोगी मो0 निजाम ने गिरिडीह झंडा मैदान में प्रेस वार्ता करते हुवे प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।बताया कि इनके दखली दर रैयत जमीन (खाता नंबर 129 प्लॉट नंबर 2334) पर गेल इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि अरविंद सिंह फर्जी कागजात बनाकर भवन निर्माण कार्य कर रहे हैं। निजाम का कहना है कि वाद संख्या 16/ 2020 एसडीओ कार्यालय बगोदर द्वारा संबंधित भूमि पर धारा 144 लगी हुई है। इस विवाद का मामला प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरिडीह में cr रिवीजन नंबर 35/2020 में लंबित है। साथ ही बगोदर के अंचलाधिकारी ने इस जमीन के मोटेशन पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद 25 मई को जमीन पर भवन निर्माण कार्य जारी था, जिसकी तस्वीर भी इन्होंने खींची है। इनका कहना है कि यह जमीन ही इनके परिवार के लिए गुजर-बसर का एकमात्र सहारा है, अगर इनकी जमीन हड़प ली जाती है तो यह लोग बेसहारा हो जाएंगे। इस मामले की लिखित सूचना इन्होंने गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा और बगोदर पुलिस को भी दे दी है।

