गिरिडीह-कुछ बंदिशों के साथ कपड़े दुकानों को खुलवाने की मांग को लेकर वस्त्र व्यसाई संघ नें विधायक और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

कुछ बंदिशों के साथ कपड़े दुकानों को खुलवाने की मांग को लेकर वस्त्र व्यसाई संघ नें शनिवार को गिरिडीह विधायक सुदिब्य सोंनु और उपायुक्त राहुल सिन्हा को ज्ञापन सौपा। मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, वस्त्र व्यवसाई संघ के राजेश सुराना राजन गुप्ता अनिल धनवारियां दीपक मोदी आदि उपस्थित रहे। बताया गया कि 67 दिनों से वस्त्र व्यवसाईयों ने लोकडाउन पालन किया है लेकिन अब कुछ नियम और शर्तों के साथ वस्त्र प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी जाए नहीं तो वस्त्र व्यवसाई से आश्रित श्रमिक और ईनके पारिवारिक सदस्यों के समस्त भूखों मरने की नौबत आ जाएगी। संघ ने इन दोनों के माध्यम से मुख्यमंत्री से आह्वान किया है इन्हें अपने प्रतिष्ठान को खोलने की अनुमति दी जाए।
