गिरिडीह-पंचायत में सैनिटाइजेशन कार्य कर रही है जगन्नाथडीह की मुखिया प्रमिला वर्मा।।

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है। कोरोना से बचाव के लिए तमाम तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं।
इसी कड़ी में जमुआ प्रखंड के जगन्नाथडीह पंचायत की मुखिया प्रमिला वर्मा कोरोना से बचाव हेतु पूरे पंचायत में विषाणुरोधी मिश्रण का छिड़काव कर रही हैं।इस बाबत इन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूर लगातार अन्य प्रदेशों से लौट रहे हैं ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। ताकि पंचायत के लोग सुरक्षित रहें। इस दौरान ये लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने तथा सरकारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह भी कर रही हैं।
