गिरिडीह-शनि जयंती को लेकर श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव से की पूजा अर्चना, समाजिक दूरी का रखा गया ख्याल।

ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनिदेव का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी को लेकर शुक्रवार को कुटिया रोड स्थित शनि मंदिर में शनि भक्तों के द्वारा श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की गई। प्रत्येक वर्ष इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है लेकिन इस बार महामारी को देखते हुए बेहद कम लोग मंदिर प्रांगण पहुंचे वहीँ इस बार भक्तों द्वारा घर पर ही शनि जयंती मनाई गई, मंदिरों में महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी का भी बखूबी ध्यान रखा गया, भक्तों द्वारा शनि देव से प्रार्थना की गई कि पूरे भारतवर्ष को इस माहमारी से छुटकारा मिल जाय। वहीं मंदिर के पुजारी की माने तो ऐसी मान्यता है कि इस दिन शनिदेव की पूजा करने से शनि साढ़ेसाती, ढैय्या और महादशा से मुक्ति मिल जाती है। इस दिन शनि चालीसा और शनि स्त्रोत का पाठ करना भी काफी फलदायी माना गया है। शनि सूर्य पुत्र हैं और उनकी माता छाया हैं। राशि चक्र के अनुसार शनि मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं।
