गिरिडीह-सरकारी आदेश के बाद खुले शराब दुकान, प्रिंट रेट से 22% ज्यादा वसूला जा रहा शुल्क, शराब शौकीन दुकान पहुंचकर खरीदे शराब।।

सरकारी आदेश के बाद गिरिडीह में भी तमाम शराब दुकानों को खोल दी गई है। दुकान खोलते ही शराब के शौकीन दुकानों में पहुंचकर शराब खरीदने लगे हैं।हालांकि कोरोना टेक्स के रूप में सभी ब्रांड के शराब की बोतलों पर प्रिंट रेट से 20 से 22% ज्यादा शुल्क वसूला जा रहा है। बावजूद इसके खरीदारों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है।सुबह दुकान खोलते ही खरीद्दार दुकान में पहुंच गए और यह क्रम देर शाम तक चलता रहा। इस बाबत दुकान संचालकों ने बताया कि सरकार के आदेश से ही अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री हो रही है।इधर शराब के खरीदारों को भी बढ़े हुए मूल्य के बावजूद कोई फर्क नहीं पड़ रहा था।
