गिरिडीह-एसपी सुरेंद्र झा ने नक्शल प्रभावित क्षेत्र चेचरिया गांव में किया खाद्य सामग्री का वितरण।।

डुमरी के दक्षिणांचल क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित चेचरिया गांव में मंगलवार को गिरिडीह पुलिस के द्वारा लोकडॉन को देखते हुए राहत सामग्रीयों के साथ साबुन मास्क और सेनी टाइजर का बितरण किया गया।
इस दौरान आदिवासी वहुल्य इस गाँव के ग्रामीणों के स्वाथ्यय की जांच भी की गई।मौके पर बारी-बारी से एसपी सुरेन्द्र झा, ए एसपी अभियान दीपक कुमार, डुमरी एस डीपीओ नीरज सिंह, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेड संजय चौहान, डुमरी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, डुमरी थाना प्रभारी बिकास पासवान, डुमरी थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास ने ग्रामीण महिला पुरुषो को अनाज का पॉकेट प्रदान किया।
